केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

कल्याणपुर कौशांबी | ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड एवं पीएम किसान सम्मान निधि केवाईसी के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। जिसके संबंध में स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर मूकदर्शक बने हैं और इस पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है। जिससे खुलेआम अवैध वसूली बदस्तूर जारी है।सिराथू तहसील क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी रामबाबू पुत्र मैकू लाल ने बम्हरौली में स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात जिम्मेदारों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बताया की रविवार को आधार कार्ड हेतु केवाईसी के लिए पत्नी के साथ गांव के पोस्ट ऑफिस गए थे जहां पर केवाईसी के नाम सौ सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है । रामबाबू ने इस बात के विरोध करने पर पोस्ट ऑफिस के जिम्मेदार धमकी देने लगे ।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।