मानसून की आहट से छाए बादल, हुई झमाझम बारिश,उमस से राहत

प्रयागराज। जनपद में मानसून ने दस्तक दे दी है। शनिवार की रात से बारिश का क्रम शुरू हुआ है जो रविवार को भी जारी रहा। सुबह तक तो बारिश रुक-रुककर हो रही थी। वहीं दोपहर में बादल और भी घने हो गए। बारिश की बूंदों का क्रम दिनभर नहीं टूट । आलम रहा कि दोपहर में सड़कों पर वाहन चलाने वाले हेड लाइट जलाकर चलते रहें।पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार की सुबह भी आसमान में घने बादल छाए रहे। रुक-रुककर रिमझिम बारिश भी सारी रात होती रही, यह क्रम सुबह तक जारी रहा। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली।इससे शहर के हिस्सों में जलजमाव होने के कारण शुरूआती दौर में हि बरसात से लोगों की होने वाली परेशानियां अभी से सामने आने लगी है।मौसम में बदलाव का असर यह रहा कि तापमान में कमी दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान ३३.० डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान २६.७ डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान ३४.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच कम रहा।जबकि न्यूनतम तापमान २६.४ डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो कम था। रात में घने बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया और बारिश शुरू हो गई।मौसम विभाग के अनुसार, अगले २४ घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सा में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी पर निम््ना दबाव का क्षेत्र बना है। इसकी वजह से पूर्वी यूपी समेत कई राज्यों मेंं छिटपुट बारिश हो रही है।