पाक के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हुए मार्श , आईपीएल में भी खेलना संदिग्ध

लाहौर । ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेलेंगे। मार्श को पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज समाप्त होने के बाद आईपीएल में छह अप्रैल को दिल्ली की टीम से जुड़ना था पर अब उनका इसमें खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। कैपिटल्स ने मार्श को आईपीएल नीलामी में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में इस खिलाड़ी का बाहर रहना टीम के लिए करारा झटका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के एकदिवसीय कप्तान आरोन फिंच ने कहा मार्श का स्कैन कराया गया है। फिंच ने कहा, ‘उसके मार्श के कूल्हे में चोट लगी है। हमें लगता है कि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उसकी स्थिति अब कैसी है पर कल जिस तरह से उसकी स्थिति थी, मुझे नहीं लगता कि वह इस सीरीज में आगे खेल पाएगा।’ ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 29 मार्च को शुरू होगी। इसके बाद पांच अप्रैल को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा।