समायोजन के लिए संघर्षरत शिक्षकों के समर्थन में उतरा एकजुट

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 में चयन के बावजूद विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण न कर सकने वाले चयनित शिक्षकों ने रविवार को पांचवें दिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाहर धरना दिया। धरनारत शिक्षकों और शिक्षिकाओं की ओर से बात रखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर से कहा कि शासन, प्रशासन और सरकार के गैरजिम्मेदराना रवैए के कारण सैकड़ों शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के बजाय सड़क पर बैठकर धरना देने को मजबूर हैं। अब बिना किसी ठोस कदम और समुचित समाधान के ये धरना खत्म नहीं होगा। प्रदेश संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने कहा अधिकारियों और बोर्ड की गलती की सजा आखिर कब तक चयनित अभ्यथियों को दिया जाएगा। अब इसका समाधान होने तक संगठन हर स्तर पर इस संघर्ष में सहयोगी और सहभागी है। अनशन पर सौरभ सिंह, शैलेंद्र, सीनू जायसवाल, नीरज, सरिता पटेल, अर्चना, अंशु मौर्य, नीलम यादव, उषा देवी, एकता केसरवानी, आदित्य सिंह, विनोद कुमार, शुभम यादव, अनुराग यादव, तेजपाल गंगवार, राजीव चौहान, राकेश कुमार, अनिता गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार साहू, बजरंगी यादव, संजय कुमार, विशंभर प्रसाद, सतीश मौर्य, मोनू रावत, कमलेश यादव शैलेन्द्र वर्मा आदि बैठे हैं।