मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना है-संत रामपाल

कौशांबी | संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा मंझनपुर कस्बे के धाता रोड में बीपी पब्लिक स्कूल में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया इस सत्संग कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से अनुयायियों और स्थानीय लोगों को संत रामपाल जी महाराज के उपदेश ज्ञान को बताया गया एलईडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि समाज में फैल रही बुराइयां कुरीतियाँ पाखंड वाद नशा चोरी रिश्वतखोरी भ्रूण हत्या मर्डर बलात्कार जैसी अन्य तमाम घटनाओं से बचने के लिए लोगों को तत्वज्ञान सभी पवित्र धर्मों के पवित्र शास्त्र उजागर करते हैं संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि मनुष्य भविष्य में कोई अपराध न करें मनुष्य जन्म का मूल उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना है मनुष्य इस मृत मंडल पर जन्म लेकर तत्वज्ञान को भूलकर समाज में फैली कुरीतियों के चलते भयानक अपराध कर बैठता है इस तत्वज्ञान को सुनकर लाखों लोगों ने दहेज रूपी दानव और भयानक रोगों से लाभ लिया है सत्संग के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि तत्वज्ञान को सुनकर समाज बदल रहा है इस मौके पर रमाकांत दास सुभाष दास अमृत लाल दास लक्ष्मण दास ललित दास तरुण दास राजकुमार दास राम लखन दास हुबलाल दास जिया लाल दास पुष्पा दासी मीरा दासी शांति दासी राजकुमारी दासी सहित बाबा रामपाल जी महाराज के सैकड़ों अनुयायी मौजूद रहे।