सिल्ट सफाई को उपलब्ध कराएंगें उपकरण

चित्रकूट। मंदाकिनी बचाओ समिति ने सुंदर घाट कर्वी में समाजसेवी भाजपा नेता शानू गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान मां मंदाकिनी को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया। समिति के अध्यक्ष सुनील बच्चा निषाद ने प्रस्ताव रखा कि स्वच्छता के लिए जल उपकरण की आवश्यकता है। जिस पर शानू गुप्ता ने सिल्ट सफाई के उपकरण की जल्द ही व्यवस्था कराने को कहा है। घाटों का सुंदरीकरण व पूजन सामाग्री कुण्ड की स्थायी व्यवस्था भी कराने का समिति को भरोसा दिया। इस मौके पर सर्राफा व्यवसायी गोपी किशन अग्रवाल, संरक्षक रामसनेही निषाद, फूलचन्द्र निषाद, पंकज तिवारी, कौशल किशोर, रामशरण कुशवाहा, मनोज कुमार, शिव, अविनाश, मुन्ना लाल यादव, प्रभाकर चैधरी, अनिल कुमार सोनी, कैलाश नामदेव, सुरेश वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहें।