मुफ्त राशन योजना बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार-जिलाध्यक्ष

देवरिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने अब इस साल सितंबर तक 80 करोड़ आबादी को मुफ्त में राशन देने का फैसला किया है,वही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन महीने तक मुफ्त राशन योजना को बढ़ा दिया जो कोरोना के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में गरीबों के हित के लिये बहुत बड़ा निर्णय है।उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने देवरिया नगर मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक को नगर कोषाध्यक्ष संजू सोनी के आवास पर सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते है कि उन्होंने गरीबों का ख्याल रखा।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य था महामारी के दौरान गरीबों के लिए भोजन सुनिश्चित करना,जो अब आगे सितंबर माह तक जारी रहेगा।इस निर्णय से गरीबों को बहुत सहूलियत मिलेगी तथा इस निर्णय से यह साबित होता है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को गरीबों की कितनी चिन्ता है।उत्‍तर प्रदेश में इस योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। यूपी में मुफ्त राशन योजना के तहत लोगों को दाल, नमक, चीनी के साथ खाद्यान्न दिया जा रहा था जो अब भी दिया जायेगा।