सोनभद्र। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी के नेतृत्व में सोनभद्र नगर मण्डल के जोगियावीर शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 48 पर वहां के कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को रेडियो पर सुना, विगत महिनों की भांति आज माह के अन्तिम रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सोनभद्र नगर मण्डल के जोगियावीर शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या- 48 प्रा0 वि0 मल्टीस्टोरी पर वहां के कार्यकर्ताओं-निवासियों के साथ रेडियो पर सुना,जिसमें प्रधानमंत्री ने जल की समस्या से देश-दुनिया के लोग परेशान न हों इसलिए सभी जल संरक्षण पर जोर देने के लिए अपने सम्बोधन से सभी को प्रेरित किया,स्वच्छता-योग-आयुर्वेद-भारत के मुख्य धरोहर हैं और सभी इनको आत्मसात करें और शिक्षा पर बल देते हुए मोदी ने कहा कि ज्योतिबा राव फुले के समर्पण और योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है,तथा अपनी मातृभाषा के महत्व को भी बनाये रखने के लिए कहा,इस अवसर पर पुर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, संयोजक सन्तोष भारती, बूथ अध्यक्ष ब्रिजेश त्रिपाठी, निखिल पांडेय,आफताब अंसारी, अशोक भारती, दुर्गेश केडिया, अतुल, राजेन्द्र प्रजापति, अनुपम, नीरज विश्वकर्मा, हनुमानजी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post