
जौनपुर। जनपद न्यायालय में रविवार को 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन का शिलान्यास न्यायमूर्ति राजेश बिन्दल, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की उपस्थिति में न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग जौनपुर एवं न्यायमूर्ति चन्द्र कुमार राय की मौजूदगी में किया गया। कुटुम्ब न्यायालय भवन हेतु भूमि पूजन कर इसकी आधारशिला प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र सम्भाग द्वारा रखी गयी। वादकारियों की सुगमता हेतु शीघ्र ही 5 कक्षीय कुटुम्ब न्यायालय भवन की इमारत पृथक रूप से तैयार होकर उपलब्ध होगी। इस अवसर पर एम०पी० सिंह, जनपद न्यायाधीश, जौनपुर, सत्यप्रकाश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मनोज कुमार सिंह गौतम, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर, श्री रमेश दूबे, अध्यक्ष अवस्थापना उपसमिति / अपर जनपद न्यायाधीश, मनीष वर्मा, जिलाधिकारी, जौनपुर, अजय कुमार साहनी, पुलिस अधीक्षक, एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, जनपद न्यायालय, जौनपुर व अन्य सम्मानित प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति रही।