प्रयागराज।नई दिल्ली स्थित के.डी जाधव इंडोर कुश्ती स्टेडियम में उलन बटोर मंगोलिया में 19 से 24 अप्रैल 2022 को होने वाली सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियंशिप के लिए अखिल भारतीय स्तर का ट्रायल आयोजित किया गया था। इस ट्रायल में उत्तर मध्य रेलवे के पहलवान रवि ने ग्रीकोरोमन स्टाइल की 97 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा के फाइनल में रवि ने आरएसपीबी के हरदीप को 3 के मुकाबले 7 अंक से हराकर रवि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में एसएससीबी के पहलवान दीपांशु को भी 5-2 अंक से हराया था।उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में वाणिज्य विभाग में कार्यरत रवि ने इससे पूर्व सीनियर नेशनल 2021 दूसरा स्थान प्राप्त किया था और 2020 के कजाकिस्तान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भाग लिया था और ये 2021 की सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके हैं। हैं। इनकी इस उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष शरद मेहता ने रवि को बधाई दी। इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव नितिन गर्ग ने भी रवि को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा आशा व्यक्त की कि, भविष्य में भी रवि इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए उपलब्धि अर्जित करते रहेंगे।उत्तर मध्य रेलवे के कुश्ती कोच संदीप दहिया ने भी रवि की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post