जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा

देवरिया।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से आज विद्युत विभाग, परिवहन, वाणिज्यकर, आबकारी, स्टैंप व निबंधन, खनन विभाग सहित विभिन्न विभागों के वार्षिक कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की । बैठक में शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की जाएगी।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की राजस्व वसूली पर गहरी नाराजगी प्रकट की। विद्युत वितरण खंड देवरिया में मासिक लक्ष्य 1503 लाख रुपए के सापेक्ष 677.35 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई,जो लक्ष्य का 45.07% है। इसी प्रकार विद्युत वितरण खंड बरहज में 389 लाखों रुपए के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 116.70 लाख रुपए के राजस्व की वसूली हुई जो मासिक लक्ष्य का महज 30 प्रतिशत है। विद्युत वितरण खंड सलेमपुर एवं गौरी बाजार में भी राजस्व वसूली अपेक्षा के अनुरूप नहीं पायी गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं को अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया।खनन एवं धातु कर्म विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि वार्षिक लक्ष्य 7 करोड रुपए के सापेक्ष महज 56.74 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। स्टाम्प व निबंधन विभाग ने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 74.06 प्रतिशत, आबकारी ने 83.30 प्रतिशत तथा वाणिज्य कर विभाग ने 73.76 प्रतिशत,उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने 580 लाख रुपए के मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 361.12 लाख रुपये कर-करेत्तर राजस्व की वसूली की है।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत में धीमी राजस्व प्रगति पर अपर मुख्य अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी और 31 मार्च से पूर्व विशेष अभियान चलाकर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह, नगर पालिका देवरिया के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।