गणेश शंकर विद्यार्थी की मनाई गई पुण्यतिथि

चित्रकूट। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार याज्ञिक ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। उन्होंने व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया स्व विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर 1890 को इलाहाबाद में हुआ था। देश की आजादी में उनकी भूमिका को लोग अभी भी याद करते हैं। वे उच्च कोटि के पत्रकार व साहित्यकार थे। जिलाध्यक्ष शिवमूरत द्विवेदी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपना पूरा जीवन भारत मां के नाम कर दिया। वे एक दार्शनिक भी थे। इस दौरान शैलेंद्र सिंह, बंशीलाल, रामनारायण साहू, रमेश रैकवार, दिनेश सिंह कुशवाहा, अशोक नामदेव, विराग पांडेय, शिवमंगल अग्रहरि, शैलेंद्र पांडेय, श्याममुरत चैबे, राहुल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।