प्रचार वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी

चित्रकूट। नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम अंतर्गत कृषि एवं सम्बद्ध विभागों ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के जन समुदाय के मध्य प्रचार प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन जनपद के पांच विकासखण्ड में कृषि, उद्यान व अन्य सहयोगी विभागों की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाएंगे। इस प्रसार कार्यक्रम के लिए आईटीसी कंपनी ने मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के अंतर्गत विकास सहयोगी घटक के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जनपद में कृषि विभाग की संचालित योजनाओं से किसान अधिक से अधिक आच्छादित हो सकें इसके लिए त्रिदिवसीय जनजागरण प्रचार वाहनों के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल, पानी संस्थान के परियोजना समन्वयक अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।