फतेहपुर। 28-कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि आवश्यकतानुार सरकारी वाहनों को एआरटीओ अधिकृत कर लें। सभी बूथों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क लगवाया जाए। बैठक में बताया गया कि मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च व द्वितीय प्रशिक्षण 5 अप्रैल को होगा। विकास भवन के सभागार में प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि एमएलसी चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन में तैनात किए गए अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि चुनाव हेतु आवश्यकता अनुसार सरकारी वाहनों को अधिकृत कर लें। सहायक निबंधन सहकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन से सम्बन्धित लेखन सामग्री, प्रपत्र, स्टेशनरी बैग समय से तैयार करा लें। मतदान में लगे कार्मिको का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च एवं द्वितीय प्रशिक्षण 05 अप्रैल एवं 08 अप्रैल को मतगणना प्रशिक्षण देने के उपरांत अपराह्न से पार्टी बूथों के लिए रवाना होगी। 09 अप्रैल को मतदान एवं 12 अप्रैल को मतगणना होगी। उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से रूट प्लान तैयार कर लें। उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात में 15 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। जहाँ 1553 मतदाता है। कानपुर नगर में 12 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। जहाँ 1605 मतदाता है एवं जनपद फतेहपुर में 16 मतदान केन्द्र है जहाँ 2150 मतदाता है। कुल 5308 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, प्रशिक्षु आईएएस/उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, प्रशिक्षु आईएएस/जिला पंचायत राज अधिकारी निधि बंसल, उप जिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश निगम, उप जिलाधिकारी खागा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव से सम्बन्धित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post