अयाह शाह सीट पर हार की समीक्षा कर एमएलसी चुनाव पर बनी रणनीति

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की लहर के बाद परिणाम समाजवादी पार्टी के विपरीत जाने व प्रत्याशियो का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन होने को लेकर जिला संगठन में हार की टीस साफ दिखाई दी। शनिवार को जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं अयाह शाह विधानसभा के प्रत्याशी एवं राज्यसभा सदस्य विशम्भर प्रसाद निषाद ने शिरकत की।बैठक के दौरान अयाह विधानसभा हार को लेकर समीक्षा की गई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों से बूथ मैनेजमेंट में कमियां एव जनता के बीच संवाद के बाद भी वोटरों को न साध पाने का मलाल रहा। जन सनुदाय में सपा की लहर होने के बाद भी उन्हें वोट में न बदल पाने जैसी बातें निकलकर सामने आई। विधानसभा चुनाव के दौरान हुई अन्य कमियों की भी समीक्षा की गई। साथ ही विधान परिषद चुनाव में निवर्तमान एमएलसी एव सपा उम्मीदवार दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद ने कहा कि हार के लिए जिम्मेदार कमियों को भविष्य के लिए दूर करने एवं किसी भी हाल में कार्यकर्ताओ का मनोबल कम नहीं होने देना चाहिये। उंन्होने कहा कि हार से कार्यकर्ता हताश न और गलतियों से सीख ले साथ ही जनता से नियमित संवाद जारी रखे। कानपुर-फ़तेहपुर विधान परिषद स्थानीय निकाय की सीट से सपा प्रत्याशी एव निवर्तमान एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला महासचिव डीजी कुशवाहा, रमेश पासवान, अमित मौर्या, अरूण कुमार सोनकर उर्फ टोनू, दीपक यादव, समर बहादुर यादव, अन्ना पासी, ललित, विनोद पासवान, राजकरण कुशवाहा, कपिल यादव, एलबी आदि रहे।