मुंबई । रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मैच में रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा। पांच बार की विजेता मुम्बई इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। इस टीम के पास कप्तान रोहित के अलाव ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। वहीं दिल्ली को भी कम नहीं आंक सकते। इस टीम की कप्तानी आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है। ऋषभ अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रुख पलटने में सक्षम हैं। वह अपनी टीम को जीत दिलाकर अपनी नेतृत्व क्षमता भी दिखाना चाहेंगे। मुम्बई की ओर से पारी की शुरुआत रोहित के साथ ही ईशान किशन करेंगे। ऐसे में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने इस आक्रामक सलामी जोड़ी पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती होगी , मुम्बई को हालांकि पहले मैच में आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी। सूर्यकुमार चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हैं। ऐसे में उनकी जगह फेबियन एलेन को शामिल किया गया है। मुंबई की कमजोर कड़ी मध्यक्रम हैं जिसमें केवल पोलार्ड ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसमें एक अन्य युवा बल्लेबाज को भी जगह मिलनी हैं जिसके लिए तिलक वर्मा, टिम डेविड और दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी कतार में हैं। जहां तक तेज गेंदबाजी की बात है , इसकी जिम्मेदारी बुमराह पर रहेगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी इस मैदान पर दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा स्पिन की बात करें तो टीम के पास मयंक मार्कण्डेय और मुरूगन अश्विन जैसे स्पिनर हैं।वहीं दूसरी ओर दिल्ली की पारी की शुरुआत ऋषभ और युवा पृथ्वी शॉ करेंगे। इसका कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी टीम से नहीं जुड़े हैं। वार्नर अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ पाकिस्तान में हैं। ऐसे कप्तान ऋषभ को अपनी टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम के पास आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पावेल, सरफराज खान के अलावा यश धुल जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में हैं। ऐसे में टीम को एक बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी जिससे वह मुम्बई पर दबाव बना सके। टीम के पासा ऑलरउंडर शारदुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे अच्छे खिलाड़ी भी हैं। स्पिन की कमान कुलदीप यादव के पास रहेगी जबकि तेज गेंदबाजी की कमान एनरिच नॉर्किया के पास रहेगी। इसके साथ ही टीम के पासा मुस्ताफिजूर रहमान और कमलेश नागरकोटी जैसे युवा गेंदबाज भी हैं। दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धी, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, रितिक शोकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कण्डेय,मुरूगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टायमल मिल्स, अर्शद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन। दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पावेल, एनरिच नॉर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एंगिडि, मुस्ताफिजूर रहमान, शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विकी ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत, टिम सीफर्ट।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post