विश्व बैडमिंटन फेडरेशन ने चार चीनी एथलीटों पर प्रतिबंध लगाया

कुआलालंपुर । विश्व बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में चार चीनी एथलीटों पर प्रतिबंध के साथ ही जुर्माना भी लगाया है। यह प्रतिबंध तीन महीने के लिए रहेगा। जिन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। वे हैं हे जितिंग, टैन कियांग, ली जुन्हुई (अब सेवानिवृत्त) और लियू युचेन। इनपर सट्टेबाजी, दांव लगाने और अनियमित मैच परिणामों के साथ ही बीडब्ल्यूएफ नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। फेडरेशन की सुनवाई समिति ने प्रत्येक खिलाड़ी को बैडमिंटन से संबंधित सभी गतिविधियों से तीन महीने के लिए प्रतिबंधित किया है पर 25 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाली दो साल की अवधि वाली सजा को निलंबित कर दिया हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि दो साल के अंदर नियमों का उल्लंघन होता है तो तीन महीने के प्रतिबंध के साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को फूजौ चाइना ओपन 2018 की अपनी पुरस्कार राशि भी गंवानी पड़ेगी। एथलीटों को सूचना के तहत 21 दिनों के अंदर कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार था पर किसी खिलाड़ियों ने कोई अपील दर्ज नहीं की।