दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरा नये मामले महज 255

नयी दिल्ली|राजधानी में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आयी है और पिछले 24 घंटों में महज 255 नये मामले सामने आये हालांकि 23 मरीज जिंदगी की जंग हार गये।दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,751 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें 72,496 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी और शेष 255 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यहां अब तक 202 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 31 हजार 139 हो गया वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,823 हो गयी है। इसी अवधि में 376 मरीज स्वस्थ हुए जिनको मिलाकर यहां अब तक 14 लाख 02 हजार 850 लोग इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 3,466 सक्रिय मामले हैं और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 6,782 है।राजधानी में पिछले 24 घंटों में 83,286 हितग्राहियों को (काेविड-19) के वैक्सीन डोज दिये गये। इनमें 54,928 को पहली और 28,358 को दूसरी खुराक दी गयी। अब तक यहां 60 लाख 72 हजार 572 लोगों को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं।इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बाद अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राजधानी में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की रविवार को घोषणा की।