
नयी दिल्ली | दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने हाई स्पीड 5जी टेस्ट नेटवर्क पर अत्याधुनिक इमर्सिव वीडियो तकनीकों का प्रदर्शन किया है।कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके माध्यम से वीडियो मनोरंजन के भविष्य को बदलने और उपयोगकर्ता अनुभव को अगले स्तर तक ले जाने का काम किया है। पलक झपकते ही मिलने वाली 5जी की उच्च गति क्षमताओं का प्रदर्शन किया।