कौशाम्बी का लाल केशव प्रसाद मौर्य,दोबारा बने डिप्टी सीएम,पद व गोपनीयता की ली शपथ

कौशाम्बी। कौशाम्बी के लाल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जैसे ही शपथ लिया, उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड गई,समर्थक एक-दूसरे का मुह मीठा कराते हुए जमकर पटाखे फोडे व डीजे साउन्ड भाजपा के गीतो पर देर रात तक ड्रांन्स करते रहे,साथ बार-बार एक ही नारा लगाते रहे,योगी,मोदी,जय श्रीराम, जो राम को लाये है,हम उनको लाये है,जैसे गीत पर समर्थको में शहर से लेकर गांव खुशी का माहौल दिखाई दिया। बतां दें कि सूबे के डिप्टी सीएम व कौशाम्बी के लाल केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के स्टार प्रचारक होने के चलते अपनी विधान सभा में एक दिन भी प्रचार के लिये नही दे पाये,उनके समर्थक व कार्यकर्ता ही उनके चुनाव में प्रचार करते दिखे,जिससे उन्हे चुनाव में हार का सामना करना पडा,लेकिन जिले के लाल ने हार भी भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत से पार्टी का परचम फहराने में कामयाब रहे,जिससे उनका पार्टी में कद और बढ गया। वही शुक्रवार को जब उन्होने डिप्टी सीएम पद की दोबारा शपथ ली तो पार्टी में कई दिनो से मचा असमजंस की स्थित का समाधान हो गया। कौशाम्बी में उनके शपथ लेते ही सबसे पहले उनकी विधान सभा में भाजपा का परचम फहराने वाला शमसाबाद गांव के युवा भाजपा कार्यकर्ताओ ने डिप्टी सीएम के शपथ लेते ही पटाखा फोड कर तथा मिठाई का वितरण कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए डीजे की धुन पर जमकर नाचे। इसी तरह दोबारा डिप्टी सीएम बनाये जाने की खुशी में कौशाम्बी के देवीगंज बाजार में समाजसेवी डॉक्टर अनिल कुशवाहा ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर करारी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता करन मौर्य, जानू मौर्य ने पटाखे फोड़े और केशव जिंदाबाद के नारे लगाए।