आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रयागराज।आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला शुक्रवार को संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन एवं हिन्दुस्तानी एकेडेमी द्वारा गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम हिन्दुस्तानी एकेडेमी के गांधी सभागार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप सिंह (सचिव, हिन्दुस्तानी एकेडेमी उ0प्र0, प्रयागराज), संस्कृति विभाग के पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डाू. राम नरेश पाल एवं जिला सूचना अधिकारी इन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप  से  दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरम्भ किया गया। इसके पश्चात् प्रसिद्ध कलाकार आशुतोष श्रीवास्तव एवं लोक कलाकार वेदानन्द वेद के द्वारा भजन एवं लोकगायन की प्रस्तुति की गई। उक्त दोनों कार्यक्रमों का उपस्थित जनसमूह ने भूरि-भूरि  प्रशंसा की। सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डा0 शाकिरा तलत, अस्मा शम्स, राकेश कुमार वर्मा, विकास यादव, रोशन लाल, मो0शफीक, डाॅ. नीलिमा मिश्र, डाॅ. जुही शुक्ला, राधा शुक्ला, सैयद अनवर सूफी आदि उपस्थित रहे।