योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का साक्षी बना जनपद

फतेहपुर। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी मंत्रिमंडल 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए जनपद में जगह-जगह एलईडी लगाई गई। लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों का शपथ ग्रहण देखा। योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज़िंदाबाद व मोदी योगी के ज़िंदाबाद के गगनचुंबी नारों से वातावरण गूंज उठा। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर लोगों ने ढोल ताशों के बीच जमकर खुशियां मनाते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इज़हार किया। योगी मंत्रिमंडल में 2.0 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम समेत 52 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।यूपी विधानासभा चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी द्वारा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर लड़ा गया था। चुनाव परिणाम में एक बार फिर से भाजपा ने बहुमत हासिल किया। जिसके बाद से ही प्रदेश के निवर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ लेने के की तैयारियां शुरू हो गई थी। राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में साक्षी बनने के लिए जनपद से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुबह ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। शाम चार बजे आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए भाजपा समर्थकों एवं आमजन द्वारा चैक, देवीगंज, कलक्टरगंज, लाला बाजार समेत अन्य मोहल्लों में एलईडी सेट लगाए गए थे। वहीं नगर पालिका परिषद में भी एलईडी सेट लगाकर कर्मियों द्वारा शपथ ग्रहण देखा गया। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कार्यक्रम देखने के लिए लोग घरों में भी टीवी सेट से चिपके रहे। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग डेढ़ लाख लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं कैबिनेट की शपथ ग्रहण की साक्षी बनी। वही जनपद मे भी योगी आदित्यनाथ के सीएम पद की शपथ लेने की खुशी में शामिल होने के लिए लोगों ने टीवी सेटों का सहारा लिया। बड़ी संख्या में लोग मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े रहे। शपथ ग्रहण के बाद ढोल ताशो एव फिल्मी धुन के बीच में जमकर नाच गाकर खुशियां मनाई। एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर शैलेन्द्र शरन सिम्पल, विनोद गुप्ता, राधेश्याम हरायण, आशीष गुप्ता, संजय गुप्ता, बाॅबी शरन भी मौजूद रहे।