हाईस्कूल 664, इंटर में 290 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

चित्रकूट। यूपी बोर्ड इंटर व हाईस्कूल परीक्षा जिले के 42 केन्द्रों में प्रारंभ हुई। परीक्षा के एक दिन पहले छात्र-छात्राओं ने अनुक्रमांक के अनुसार कक्ष संख्या की लिस्ट देखी। विद्यालय के बाहर सघन तलाशी के बाद प्रवेश मिला। पहले दिन परीक्षार्थियों ने दोनो पालियो में हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा दी। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रही। उड़नदस्ता केन्द्रों में जाकर जांच की। पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। इस बार मुख्यालय के जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र में छात्राओं के साथ छात्रों की परीक्षा कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों के उपस्थिति के बारे में असमर्थता जताया है।गुरुवार को सवेरे आठ बजे से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो बजे से शुरू हुई। विद्यालय गेट के बाहर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। सीसीटीवी कैमरो की नजर में परीक्षा कराई गई। हाईस्कूल में 10 हजार 961 में 664 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 8 हजार 682 में 290 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। कोई नकली नहीं पकड़ा गया है। डीआईओएस बलिराज राम ने इस बार राजकीय बालिका इंटर कालेज में लड़कियों के साथ लड़कों की परीक्षा कराई। इसे लेकर अभिभावकों में खासा मलाल रहा। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे। पहले दिन हाईस्कूल व इंटर की हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं हुई।