बहराइच। जनपद में 24 मार्च से प्रारम्भ हुई बोर्ड परीक्षा शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में स्थापित परीक्षा कामण्ड सेन्टर का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों पर संचालित गतिविधियों के बारे जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि जनपद के सभी 104 परीक्षा केन्द्र क्लोज़ सर्किट टी.वी. फैसिलिटी से आच्छादित हैं। कमाण्ड सेन्टर पर स्थापित टी.वी. स्क्रीन पर समस्त सेन्टरों की निगरानी की जा रही है। बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन की प्रथम पाॅली में संचालित बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी के साथ परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। महाराज सिंह इण्टर कालेज, पंड़ित विशाल शुक्ल इण्टर कालेज बौवा बाज़ार हुज़ूरपुर व फूलबख्श इण्टर कालेज हुज़ूरपुर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों, सुपर ज़ोनल, ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी/कर्मचारी व शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे समयबद्व तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आसपास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए सभी सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि जनपद में बोर्ड परीक्षा को बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी 104 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के अलावा 29 सेक्टर, 06 जोनल व 01 सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। वर्ष 2022 में संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा में 55665 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिसमें हाई स्कूल में 32913 व इण्टर में 22752 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। निरीक्षण के समय बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट/मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक सुभाष सिंह धामी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post