पंजाब में रिश्वत मांगने वालों की खैर नहीं मान सरकार ने जारी किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर

फिरोजपुर। पंजाब में सरकार बनाने के साथ ही आम आदमी पार्टी करप्शन के खिलाफ एक्शन में आ गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वो घूस मांगने वाले अधिकारियों की वीडियो उस नंबर पर भेजें। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की शहीदी दिवस पर भगवंत मान ने एंटी करप्शन एक्शन लाइन नंबर 9501200200 जारी किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि ‘मैने लोगों से वादा किया था कि 23 मार्च को एंटी करप्शन एक्शन लाइन जारी करूंगा।’ भगवंत मान ने लोगों से अपील की है कि वो उस नंबर पर भ्रष्ट अधिकारियों की वीडियो भेजें। मान ने कहा कि हमारे अधिकारी उन वीडियो की जांच करेंगे और उसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, फिर चाहे वो अधिकारी हो, हमारा मंत्री हो या हमारा विधायक हो। सीएम भगवंत मान ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो सिर्फ भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो ही उस नंबर पर भेजें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंजाब से भ्रष्टाचार मिटाने में उनकी मदद करें। सीएम भगवंत मान ने कहा कि ‘मैं पंजाब की 3 करोड़ जनता से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सरकार का साथ दें।’ उन्होंने ये भी कहा कि अगर जनता साथ देगी तो हम पंजाब को एक महीने के अंदर भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे। इससे पहले सीएम भगवंत मान ने शहीदी दिवस के मौके पर फिरोजपुर जिले के हुसैनवाला जाकर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।