लखनऊ। विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भाजपा ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 25 मार्च को सरकार के गठन के लिए राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भव्य श्शपथ ग्रहण समारोहश् का आयोजन किया जाएगा।शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार की सुबह आठ से नौ बजे के बीच भाजपा कार्यकर्ता राज्य के 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्र के मंदिरों में जाकर लोक कल्याण के लिए पूजन करेंगे।इससे पहले 24 मार्च की शाम को विधानसभा के नेता के चुनाव के लिए बैठक होगी। बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास शामिल होंगे। बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक दल के नेता चुने जाएंगे।भाजपा ने चुनाव से पहले ही योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर दिया था। 24 मार्च को विधायक दल की बैठक से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ भाजपा की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्यपाल द्वारा सरकार के गठन का आमंत्रण मिलने के बाद 25 मार्च को योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।योगी सरकार 2.0 के 25 मार्च को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश की राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पांच उप मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आने की उम्मीद है। कई शंकराचार्य और प्रमुख उद्योगपति भी इस आयोजन में भाग लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे। एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पांच उप मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।25 मार्च को इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा और लाइटिंग का काम हुआ। राजधानी के 130 चैराहों पर दूधिया लाइट से सजावट और प्रमुख मार्गों पर लाइटिंग की जा रही है। वहीं, अमौसी एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम और इकाना स्टेडियम से भाजपा प्रदेश मुख्यालय तक मार्ग पर पार्टी के झंडे, बैनर, फूल मालाओं के साथ सजाया जाएगा और लाइटिंग की जाएगी। इसी तरह कालीदास मार्ग चैराहा, विक्रमादित्य मार्ग, टप्च् गेस्ट हाउस के बाहर अर्जुनगंज ढाल, अहिमामऊ और एयरपोर्ट के प्रवेश रास्ते पर 3,000 गमले लगाए जा रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ाकर 5,000 करने के निर्देश भी दिए गए हैं।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्टेडियम में 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है, जिनमें से 16 टप्च् शौचालय हैं। इसके अलावा 28 मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में लगे श्रमिकों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम को 10 ब्लॉकों में बांटा जाए। हर ब्लॉक के लिए एक जोनल अधिकारी बनाया जाए, जो यह सुनिश्चित करें कि स्टेडियम के सभी स्टैंड और स्टेडियम के मैदान में 27,000 कुर्सियों के आस-पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य सही तरीके से हो।इकाना स्टेडियम के सामने आने वाले अर्जुनगंज और अहमामऊ के अंडर पास के कॉर्नर पर 105 वर्टिकल गार्डन बनाए जा रहे हैं, इस पर अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इनकी संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाए।अपर मुख्य सचिव ने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक रास्ते और चैराहों पर पेड़-पौधों और बिजली के पोलों पर रंगीन झालरों के साथ स्म्क् स्ट्रिप लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post