प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सीआरएस स्पेशल रेलगाड़ी से नव विद्युतीकृत एटा – बरहन रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉइंट, सिग्नल, ओएचई वायरिंग, आरोबी, पुल ,खंड में पड़ने वाले स्टेशनों आदि का गहन निरीक्षण किया और संरक्षा संबंधित निर्माण का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा एटा – बरहन रेलखंड का विंडो ट्रेलिग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है जिसमें एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल,ओएचई,प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की स्थिति विशेष रूप से पॉइंट और क्रासिंग पर ट्रेक की गुणवत्ता आदि महत्वपूर्ण रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा देखा गया।निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने एटा – बरहन रेलखंड में एस.पी. बरहन ,जलेसर सिटी स्टेशन पर नियुक्त कर्मियों से संरक्षा संबंधित जानकारी की जांच की गई । निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में पुल संख्या 165 एवं 162 का अवलोकन किया गया। एटा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान रेलवे संरक्षा आयुक्त महोदय ने स्टेशन पर मौजूद उपकरण, रिकॉर्ड आईपीएस रूम आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसी क्रम में एटा से बरहन के मध्य 75 किलोमीटर की स्पीड पर स्पीड ट्रायल किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्र सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post