पत्रावलियों को सुव्यस्थित ढंग से रखने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री बुधवार को कलेक्टेट परिसर का भ्रमण कर कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नजारत, ईआरके सेक्शन, आबकारी, जिला सूचना कार्यालय, अपर नगर मजिस्टेटों के कार्यालयों सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने पटल सहायकों को पत्रावलियों को व्यस्थित रखने एवं कक्षों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों के कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाजिर को कलेक्टेट परिसर की बिल्डिंग की पोताई कराने तथा मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने कलेक्टेªट परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था भी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।