फतेहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में शहीदी दिवस पर रंग दे बसंती कार्यक्रम का आयोजन किया। डीएम ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होने छात्रों का आहवान किया कि अमर शहीदों की वीर गाथा को जीवन में उतारें। उन्होने प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।डीएम ने गांधी मैदान कलेक्ट्रेट में रंग दे बसंती कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने भारत का नक्शा बनाया। साथ ही महापुरुषों की मनमोहक छवि भी बनाई। डीएम ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन सभागार के लिए रवाना किया। जहां पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। डीएम ने अमर शहीदों के बलिदानों पर प्रकाश डाला। युवा पीढ़ी को सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान को सदैव संजोए रखने के लिए आह्वान किया। उन्होंने छात्रों से ऐसे अमर शहीदों की वीर गाथा को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया। रंग दे बसंती कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में परिषदीय विद्यालयों में नाटक, नृत्य, चित्रकला, निबंध, रंगोली कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें खुशबू देवी परिषदीय विद्यालय कुम्भीपुर विकास खंड हथगाम नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, सौरभ परिषदीय विद्यालय मुरादपुर विकास खंड मलवां नाटक में द्वितीय, कृष्णा बाजपेयी परिषदीय विद्यालय उमरपुर विकास खंड भिटौरा नाटक में तृतीय, ऋषभ परिषदीय विद्यालय जगदीशपुर विकास खंड देवमई नृत्य में प्रथम, बीनू देवी परिषदीय विद्यालय विरधौलपुर विकास खंड धाता नृत्य में द्वितीय, विक्टोरिया परिषदीय विद्यालय भैरवाकला विकास खंड ऐराया नृत्य में तृतीय, शिवानी यादव परिषदीय विद्यालय छिछनी विकास खंड हसवा रंगोली में प्रथम, मयूरी परिषदीय विद्यालय प्रेममऊ कटरा विकास खंड असोथर रंगोली में द्वितीय, अभय शुक्ला परिषदीय विद्यालय टिकरी मनौटी विकास खंड खजुहा रंगोली में तृतीय, राज सिंह परिषदीय विद्यालय माधवपुर विकास खंड तेलियानी चित्रकला में प्रथम, खुशी देवी परिषदीय विद्यालय विकास खंड अमौली चित्रकला में द्वितीय, पायल देवी परिषदीय विद्यालय सुदनपुर विकास खंड विजयीपुर चित्रकला में तृतीय, मुमताज प्राथमिक विद्यालय आस्ती नगर निबन्ध में प्रथम, प्रनीता सिंह विरधौलपुर विकास खंड धाता निबंध में द्वितीय, शिखा देवी परिषदीय विद्यालय वाहिदपुर विकास खंड बहुआ निबंध में तृतीय पाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु आईएस नवनीत सेहरा, निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्कूली बच्चे सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post