हांथे से कागा उडि भागा सैया मोरा अभागा न जागा

जौनपुर । होली का पर्व समाज में एकता एवं आपसी प्रेम सद्भाव बढ़ाने वाला पर्व है । यह एक ऐसा पर्व है जिसमें छोटे बड़े ऊंच नींच का भेदभाव मिटाकर लोग एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई देते हैं। उक्त बातें मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविंद साहू ने कही। श्री साहू ने कहा कि यह पर्व हमें आपसी मनमुटाव तथा भेदभाव मिटाकर एक साथ रहने की प्रेरणा देता है । इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुवात सुजानगंज से पधारे लोक गायक सुधीर तिवारी ने होली गीत ष्जमुना तट श्याम खेले होलीष् से किया। इसके पश्चात रेलियां बैरन पिया के लिए जाय रे के बाद फिर हांथे से कागा उडि भागा सैया मोरा अभागा न जागा के पश्चात ष्रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसेष् के बाद ष् खेले मशाने में होली दिगंबर खेले मशाने में होली जैसे पारंपरिक होली गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात उपस्थित बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के साथ ही मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पूर्व लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले। इस दौरान खूब उड़े अबीर गुलाल का मौजूद लोगो ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर चैरसिया ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, बसपा प्रत्यासी दिनेश शुक्ल गुड्डू, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त, हरिओम केशरी, मनीष शुक्ल, सभासद आलोक गुप्त पिंटू, विशंभर दुबे,राज पटेल,रामजस मौर्य, संतोष गुप्त, सभासद संतोष मिश्र, महेंद्र विजय शुक्ल के साथ ही नगर पालिका परिषद के सभासद, नगर पालिका कर्मी, एवं क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे ।