हंगामें के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली | विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।सुबह ग्यारह बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे , समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम , कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल तथा कुछ अन्य सदस्यों ने प्रेट्र्रोल , डीजल , खाना पकाने की गैस तथा खाद्य तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया है । नायडू ने कहा कि यह विषय नियम 267 के तहत नहीं है इसलिए इसे अस्वीक़ृत किया जाता है ।