भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं- राजभर

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने दिल्ली में अमित शाह से हुई मुलाकात का खंडन किया है। ओपी राजभर ने कहा कि मैं होली के एक दिन पहले होली के 1 दिन बाद तक किसी से मुलाकात नहीं करता हूं ना किसी जगह पर जाता हूं। ओपी राजभर ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो खबरें चल रही है वह गलत है। हम 2022 का चुनाव माजवादी पार्टी के साथ लड़े और 2024 लोक सभा का भी चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ लड़ेंगे।ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारी संयुक्त रैली 28 मार्च को होगी। पूर्वांचल में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता खुद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। मौजूदा समय में हम 2024 लोकसभा के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके अलावा जो एमएलसी के कैंडिडेट तय किए गए उनको चुनाव लड़ाने की तैयारियां कर रहे हैं।ओपी राजभर ने कहा कि जब हमने गठबंधन तोड़ दिया और समाजवादी पार्टी के साथ हम आ गए तब भाजपा में जाने का कोई सवाल ही नहीं बनता। ओपी राजभर ने कहा कि पहले जब हम समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए थे तब हम कहते थे कि बसपा या सपा के साथ गठबंधन करेंगे। फिर मौजूदा हालात को देखते हुए समाजवादी पार्टी के साथ हम है।सूत्र बताते हैं कि अमित शाह व भाजपा के अन्य नेताओं से ओपी राजभर की हुई मुलाकात में यह प्रस्ताव रखा गया कि मौजूदा सरकार में उन्हें मंत्री पद व बेटे को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया जाए। फिलहाल मुलाकात की बातों का खंडन करने वाले राजभर खुलकर कोई भी बात दावा करते हुए नहीं बोल पा रहे हैं।