होली मिलन समारोह में भईचारे का दिया संदेश

राजापुर (चित्रकूट)। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि कस्बा राजापुर सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाया गया। परम्परागत ठंडई व फाग के कार्यक्रम हुए। सड़कें रंग, अबीर, गुलाल से सराबोर रहीं। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी शिवप्रकाश सोनकर, प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त करते रहे। पांच मोबाइल टीमों के माध्यम से पल पल की खबर ली।होलिका दहन के बाद कस्बा, ग्रामीण अंचलों में चलने वाले रंगोत्सव के दूसरे दिन उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन गुप्ता के संयोजकत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परम्परागत ढंग से फाग व क्षेत्रीय लोकगीतों में लोग झूमते रहे। होली मिलन समारोह के आयोजक शिवपूजन गुप्ता, जितेन्द्र द्विवेदी, पवन ओझा, उमाकान्त त्रिपाठी, जुगराज केशरवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि होली का त्योहार सद्भावना, मिलन एवं भाईचारा का त्योहार है। इस दिन संगीत के माध्यम से पुरानी परम्पराओं के अनुसार धार्मिक क्षेत्रीय लोकगीतों के माध्यम से समाज को एकता के सूत्र में बंधकर जीने की कला सिखाती है। समारोह में उपस्थित लोगों ने रंग, गुलाल, अबीर को एक दूसरे के गले मिलते हुए भाईचारा बनाते हुए प्रेम का संदेश दिया है। इस अवसर पर फाग एवं लोकगीत गायक टीम खटवारा विप्लव श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, राजाराम सिंह, मेवालाल, कल्लू नामदेव, रामसिरोमणि, गोपाल, नन्हू व अनिल गुप्ता, अनिल जायसवाल, गुड्डा जायसवाल, सतीश मिश्रा, जगदम्बा गुप्ता, सुंदरलाल अग्रहरि, राकेश केशरवानी, कल्याण गोस्वामी, शंकरदयाल जायसवाल, राजेश केशरवानी, सुरेश जायसवाल, सिंटू मिश्रा, अचल मिश्रा, अशोक द्विवेदी, राजबहादुर यादव, मोनू मोदनवाल, डा. जेबी अधिकारी, दिलीप केशरवानी, सुभाषचन्द्र केशरवानी, मुन्नालाल केशरवानी, दिलीप सोनी, नत्थू जायसवाल, गोलू जायसवाल, अन्नू जायसवाल, आदर्श गुप्ता, अशोक सोनकर, उमेश सोनकर आदि मौजूद रहे।