टोयोटो हर महीने करेगी आठ लाख कारों का उत्पादन

मुंबई । टोयोटा मोटर कॉर्प ने कहा है कि वह वैश्विक स्तर पर हर महीने लगभग 800,000 कारों का उत्पादन करने पर ‎विचार कर रही है। कंपनी ने कम उत्पादन के आंकड़े के लिए लगातार सेमीकंडक्टर की कंपोनेंट की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। जापान की कंपनी में टोयोटा ने पहले ही कहा था कि वह अप्रैल में उत्पादन में 20 फीसदी, मई में 10 फीसदी और जून के महीने में उत्पादन में पांच प्रतिशत की कटौती करेगी। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में टोयोटा ने बताया कि क्योंकि यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपोनेंट की कमी कब तक रहेगी। इसमें चिप संकट की स्थिति के साथ-साथ सप्लाई चेन पर यूक्रेन और रूस की जंग भी शामिल है। गौरतलब है ‎कि कंपनी ने 2020 और 2021 में इस संबंध में सभी ऑटोमोटिव ब्रांडों में जबरदस्त उत्पादन किया है। ‎विशेषज्ञ का कहना है कि कोविड की स्थिति और चिप की कमी से टोयोटा को उतनी मुश्किल नहीं हुई है, जितना कि वोक्सवैगन, जीएम, फोर्ड और अन्य जैसे अन्य ऑटो दिग्गजों को हुई है लेकिन टोयोटा के साथ-साथ अन्य वै‎श्विक ब्रांड के लिए मौजूदा हालात अनिश्चित बने हुए हैं। चिप की कमी के अलावा विभिन्न ऑटो ब्रांडों के लिए सप्लाई चैन के लिए रूस और यूक्रेन का युद्ध भी जिम्मेदार है।