बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में चार प्रतिशत की तेजी रही

मुंबई । बीते सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी में चार प्रतिशत की तेजी रही और गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के सा‎थ बंद हुए। बीते सप्ताह शुक्रवार 18 मार्च को होली के अवसर पर शेयर बाजार में सप्ताह में चार ‎‎दिन ही कारोबार हुआ। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए ब्याज दर बढ़ाये जाने तथा आने वाले समय में नीतिगत दर को और सख्त किए जाने के संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी रही। ‎पिछले सप्ताह चार कारोबारी ‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309.91 अंक चढ़कर 55,860.21 पर खुला और 935.72 अंक चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 72.1 अंक की बढ़त के साथ 16,702.55 पर खुला और 240.85 अंक की तेजी के साथ 16,871.30 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 150 अंक की गिरावट के साथ 56,333.72 पर खुला और 28.50 अंक की गिरावट के साथ 16,842.80 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 808.69 अंक चढ़कर 56,585.54 पर खुला और हल्की तेजी के साथ 56,816.65 पर बंद हुआ। निफ्टी शुरुआती कारोबार में 233.20 अंक की बढ़त के साथ 16,896.20 पर खुला और 312.35 अंक मजबूत होकर 16,975.35 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 846.31 अंक बढ़कर 57,662.96 पर खुला और 1,047.28 अंक उछलकर 57,863.93 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 236.80 अंक बढ़कर 17,212.15 पर खुला और 311.70 अंक चढ़कर 17,287.05 अंक पर बंद हुआ।