तांबेश्वरनगर चोरी का खुलासा, तीन महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

फतेहपुर। दो दिन पूर्व तांबेश्वर नगर मुहल्ला स्थित एक घर में परिवारीजनों के साथ मारपीट कर की गई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। घटना में लिप्त तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी किए गए जेवरात समेत 4270 रूपए बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि तांबेश्वर नगर निवासी स्व. राधेश्याम पटेल का पुत्र चेतक सिंह पटेल बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चूरामल खेड़ा स्थित प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं। 14/15 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर चेतक सिंह पुत्र सक्षम सिंह व पत्नी प्रिया सिंह पटेल के साथ मारपीट कर लाखों के जेवरात व पांच हजार रूपए नकद पार कर ले गए थे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की घटना का खुलासा किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया था। एसपी के निर्देशन में पुलिस चोरी का खुलासा करने में लगी हुई थी। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति तेल बेंचने का बहाना बनाकर मंदिर के आस-पास मुहल्लों में कई दिनों से फेरी लगा रहे हैं जो इस समय अग्रसेन तिराहे के पास खड़े हैं। इन्हीं लोगों ने 14/15 मार्च की रात एक घर में घुसकर चोरी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही बाकरगंज चैकी प्रभारी सतपाल सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख जेल रोड की तरफ भागने लगे। जिन्हें रोक कर तिराहे के समीप पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम शक्ति सिंह निवासी मगाही डीह थाना मगाही डीह जिला छपरा बिहार, महराजा महतो निवासी मोडनी थाना पुसारोड जिला समस्तीपुर बिहार, शिवजी पुत्र मक्खन निवासी मगाही डीह थाना मगाहीडीह जिला छपरा बिहार बताया। पुलिसिया पूछताछ में चोरों ने बताया कि 14/15 की रात तीनों से मिलकर एक घर में चोरी की है। इसके अलावा उन्होने शहर में अन्य चोरियों को भी कबूल किया। चोरों ने बताया कि उनके साथ तीन महिलाएं व दो बच्चे भी हैं। जो राधानगर क्षेत्र में मंडी समिति के बगल ग्राउंड में डेरा लगाकर रहते हैं। वह लोग भी चोरियों में साथ देते हैं और घरों की रैकी करते हैं। उनके पास भी चोरी का माल रखा हुआ है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने करझनिया पत्नी गुड्डू, कमला देवी पत्नी संजीत, रवीना पत्नी रोहन निवासीगण मनिपुर थाना सारण, समस्तीपुर बिहार, मीठे व मोहरा पुत्रगण शक्ति सिंह निवासीगण मगाडी डिह छपरा डाउन सारण बिहार को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के पास से सोने-चांदी के जेवरात समेत 4270 रूपए नकद बरामद किए। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विकास सिंह, प्रभुनाथ यादव, सतपाल सिंह, शशिकांत सरोज, उमाशंकर, ब्रजेश कुमार सिंह, रजनीश तिवारी, महिला उपनिरीक्षक मंजीता यादव, महिला कांस्टेबल सुषमा देवी, निधि पाल, कांस्टेबल विकास सिंह, अजीत यादव, मनोज कुमार, अनुज, दीपक कुमार व विकास कुमार शामिल रहे।