सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में 120 से अधिक ज़रूरतमंद ग्रामीणों का निःशुल्क अस्थि रोग संबंधी चिकित्सीय परीक्षण किया गया । इस माह अस्थि रोग पर विशेष शिविर के आयोजन के लिए दिल्ली से वेंकटेश्वर हॉस्पिटल एवं वाराणसी के फ्रेक्चर क्लीनिक से स्पेशल टीम को बुलाया गया था। जिन्होनें हड्डी के विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें संबन्धित परामर्श व जानकारी दी।एनसीएल की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित इन जांच शिविरों का आयोजन एनएससी के प्रमुख चिकित्सा सेवाएं (सीएमएस) डॉ एस के भोवाल तथा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ इंचार्ज) डॉ॰ विवेक खरे के नेतृत्व में किया गया।