खरीददारों से भरा बाजार, होली की रौनक छायी

जौनपुर। जिले में रंगो का त्योहार होली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहर से लेकर चैक-चैराहों पर रंग-गुलाल व पिचकारी की दुकानें सज गई है। रात में होलिका दहन किया गया। इसकी तैयारी में लोग जुटे रहे। होली गीतों से इलाका साराबोर हो रहा है। बुधवार को किराना दुकान में मैदा, सूजी, चीनी, तेल आदि की खरीदारी में लोग जुटे रहे। महंगाई के बावजूद लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में होली गीत ‘होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा…, जोगिरा सरररर…. आदि गीत गाकर लोग झूम रहे है। सोशल मीडिया पर भी होली गीतों की धूम मचा है। होली की तैयारी में सभी लोग जुटे है। खासकर महिलाएं होली के अवसर पर विशेष पाकवान बनाने में लगी हुई है। होली के पर्व केे पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में रौनक छा गई। होली के महापर्व से पहले शहर के बाजार सतरंगी छटा में सराबोर हो उठे। दुकानें विभिन्न प्रकार के रंगों और गुलाल से सजी हुई थीं। पूरे दिन बाजार में रंग और गुलाल की खरीददारी परवान पर रही। प्रमुख बाजारों में खरीददारों की भीड़ रही। भले ही महंगाई का स्तर कितना ही बढ़ गया हो, लेकिन होली को लेकर हर कोई उत्साह और उमंग से भरा हुआ नजर आया। बच्चों के साथ-साथ युवाओं में भी होली को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। उधर मिठाइयों की खरीदारी भी खूब हुई।