सीओ व आबकारी की संयुक्त टीम का देसी बिदेशी मदिरा की दुकानों पर छापा

कौशाम्बी। होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर हाईवे मार्ग पर स्थित देसी विदेशी मदिरा की दुकानों पर आबकारी तथा सीओ सिराथू की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बारीकी से जांच पड़ताल किया। इस दौरान शराब की दुकानों पर हड़कंप मचा रहा है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन पर होली  और शबे बारावफात पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, आबकारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह और सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण सिंह की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ हाईवे मार्ग पर स्थित दर्जनों देसी विदेशी मदिरा की दुकानों पर छापेमारी कर जांच पड़ताल किया। जांच के दौरान कमी पाए जाने पर आबकारी विभाग ने शराब के नमूने एकत्र किए। वहीं पर इधर उधर से लाकर ठेकों से मिलावटी शराब बेचने पर कड़ी कार्यवाही करने की दुकानदारों को हिदायत दी गई। दोनों अधिकारियों की छापेमारी से देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर हड़कंप मचा रहा है। इससे पीयक्कड़ों की भीड़ देसी विदेशी मदिरा की दुकानों पर दिखाई नहीं दिया।