प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा वर्ष 2022 के सकुशल एवं नकल विहीन कराने के दृष्टिगत कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम में 20-20 परीक्षा केन्द्रों को सी0सी0टी0वी0कैमरा के माध्यम से केन्द्रों के पर्यवेक्षण करने हेतु लगा हुआ संचालित पाया गया जिसके माध्यम से परीक्षा केन्द्र बी0बी0एस0 इण्टर कालेज, शिवकुटी प्रयागराज, राम चरन इण्टर कालेज लेड़ियारी कोरांव प्रयागराज तथा राजकीय इण्टर कालेज प्रयागराज आदि परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों का सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से अवलोकन करने पर सही पाया गया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में 03 बड़े स्क्रीन और लगाये जाय जिसमें 50-50 विद्यालयों की मानिटरिंग एक साथ प्रदर्शित हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रश्नपत्रों के रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की जाॅच की गयी तथा स्ट्रांग रूम तथा मुख्य संकलन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बरामदे में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाये गये पुलिस कर्मिंयों को और बढ़ाने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये है तथा कण्ट्रोल रूम संचालित हो रही, स्क्रीन आदि को भी चेक किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post