वियतनाम में फाइजर की कोविड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

हनोई|वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय ने फाइजरध्बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।सरकार के ऑनलाइन समाचार पोर्टल ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी। सरकार द्वारा अनुमोदित कोरोना वैक्सीन की यह चौथी दवा है। अधिकारियों ने इससे पहले रूस की स्पूतनिक वी ब्रिटेन की एस्ट्राजेनेका तथा चीन के सिनोफार्म कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।न्यूज पोर्टल के अनुसार देश में दवा की एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर फाइजर वियतनाम कंपनी की सिफारिश पर दवा की मंजूरी दी गई है। वैक्सीन की खुराक बेल्जियम स्थित फाइजर के संयंत्र और जर्मनी में बायोएनटेक के कारखाने के जरिये आयात की जाएगी।सरकार ने इस वर्ष अखिर तक देश की 70 प्रतिशत आबादी को कोरोना का टीका लगाने की योजना बनाई है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कम से कम 15 करोड़ खुराक की आवश्यकता है। वियतनाम में अब तक 10 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हुए है और 58 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।