पुलिस कार्यवाही पर डीएम से मिले परिजन

चित्रकूट। बालक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सौपे पत्र में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।बुधवार को सीतापुर चैकी क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले के मृतक बालक कन्हैया के पिता राम प्रयाद, श्यामबाबू, सुशील कुमार, इन्द्र कुमार, रामपाल, रामसनेही, अशोक, सुमन, सुमित्रा, सुध्राा आदि ने डीएम को सौपे पत्र में कहा कि घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया है। अगर परिजन तलाश नहीं करते तो हत्यारोपी शव को ठिकाने लगाने में सफल होने के साथ ही बच निकलते। चैकी प्रभारी पर आरोप लगाया कि समय रहते मामले में ध्यान नहीं दिया है। पुलिस को सूचना देने पर हत्यारोपी के खिलाफ कार्यवाही नही हुई। पत्नी को लेकर हत्यारोपी वहां से चला गया। धरना प्रदर्शन करने के बाद दूसरे दिन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस पर आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार के सगे संबंधियों को प्रताडित किया गया है। जिसकी जांच कराकर इंसाफ दिलाया जाए। बताया कि हत्यारोपी के अन्य परिजनों से खतरा बना हुआ है। किस भी समय अनहोनी घटना अंजाम दे सकते है। ऐसे में वह लोग डरे सहमे हैं। पीड़ित ने उचित कार्यवाही की मांग की है।