सोनभद्र। आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होली एवं शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, धर्मगुरूओं, गणमान्य एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, धर्मगुरूओं, संभ्रांत नागरिकों को सम्बोधन करते हुए कहा कि होली का पर्व सम्पूर्ण जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष होलिका दहन 17 मार्च, 2022 को तथा 18 मार्च को रंग भरी होली का त्यौहार मनाया जायेगा और 19 मार्च,2022 को शबे बरात का पर्व भी मनाया जायेगा, सभी संभ्रंात नागरिकगण, धर्मगुरूओं से यह अपेक्षा है कि वह आपसी भाई-चारे को कायम रखते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार को मनायेंगें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने उपस्थित उप जिलाधिकारीगण, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने तहसील अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर शराब की दुकानों को रेण्डम के आधार पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों मंें यह सुनिश्चित करेंगें कि शराब बन्दी के दिन अवैध तरीके से सरकारी दुकानों से शराब की बिक्री कदापि ही न होने पाये। यदि कहीं पर भी अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि होली पर्व के दौरान डी0जे0 व साउण्ड सिस्टम निर्धारित मानक के अनुरूप व अभद्रता व अश्लील तरीके के गाने न बजाया जाये और पर्व के दौरान आम नागरिकांे के आवा-गमन में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आवागमन के रास्तों पर लटकते विद्युत पोल व तारों को हर हाल में व्यवस्थित करवा लें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पर्व के दौरान निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों व होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post