स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के सम्बन्ध में डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

बहराइच। जनपद में 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद बहराइच अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत भवन मिहींपुरवा, नवाबगंज, रिसिया, शिवपुर, बलहा, महसी, तेजवापुर, फखरपुर, कैसरगंज, जरवल, हुजूरपुर, चित्तौरा, पयागपुर एवं विशेश्वरगंज तथा तहसील कार्यालय भवन बहराइच मतदेय स्थल होंगे। जबकि जनपद श्रावस्ती में क्षेत्र पंचायत भवन जमुनहा, सिरसिया, गिलौला एवं इकौना तथा तहसील भवन भिनगा मतदेय स्थल होंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गयी आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षा की गयी कि सभी सम्बन्धित द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर गम्भीर है। उन्होंने एमएलसी निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम, नामांकन दाखिल करने की विधि तथा नामाॅकन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि एमएलसी निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जायेगा। बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, रिटर्निंग आफिसर्स तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है जनपद में स्थानीय प्राधिकारी का सामान्य निर्वाचन भी आयोग की मंशानुरूप निश्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न होगा। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी, भाजपा से नन्हे लाल लोधी, सपा से जफर उल्लाह खां बंटी, कांग्रेस से मो. इकबाल, कम्प्यूनिस्ट भाकपा से सिद्धनाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, एनसीपी से राजेश श्रीवास्तव, आरएलडी सईद अहमद व आर.ए. सिद्दीकी, बसपा से सुखराम प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।