एसीडी स्टूडियो के तत्वाधान में रंगोत्सव कार्यक्रम

बांदा | आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो के तत्वधान में रानी दुर्गावती के बैनर तले रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसकी शुरुआत दिव्य संगीतमय सुंदरकांड से की गई इसके उपरांत शिव पार्वती  का भव्य विवाह उत्सव मनाया गया हिंदू धर्म परंपरा के अनुसार नंदी बैल समेत देवगन भूत प्रेत आदि के साथ भगवान शिव बारात लेकर राजा दक्ष की पुत्री मां पार्वती को ब्याहने गए थे होली के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह मनाना बहुत ही शुभ होता है इसी उपलक्ष्य में  रंगोत्सव कार्यक्रम में भगवान शिव और पार्वती के पैर भी पूजे और पुण्य कमाया जिसके बाद जमकर फूलों की होली की वर्षा हुई अबीर गुलाल उड़ा और सब ने रंगोत्सव कार्यक्रम में खूब आनंद उठाया महिलाओं ने होली फाग भी गाये। और नृत्य उत्सव करके खूब धमाल मचाया। पंडित चंद्रशेखर तिवारी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया उनके साथ विद्या मंदिर के आचार्य ज्ञानदीप एवं बबलू भी शामिल रहे। छाया सिंह नूतन गुप्ता नेहा नीतू सुनीता अनीता नकोदर कंचन अलका स्नेहा भव्या संगीता ,रानी, अंजू गीता सुनीता पटेल ऐश्वर्या मीना सुषमा बबीता प्रभा आदि महिलाएं शामिल रही शिव शंकर की जोड़ी के रूप में आकृति और अमायरा मनमोहक  थे जिन की वरमाला एवं बारात देखकर  मन प्रसन्न हो गया कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर रश्मि गुप्ता निशा के द्वारा पारंपारिक रूप से किया गया था।