जौनपुर। सिराज-ए-हिन्द की धरती जौनपुर में बेसिक शिक्षा विभाग, जौनपुर के शिक्षाखण्ड- सिकरारा के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा अभिनीत बाल फ़िल्म बालसेना के लिए शिक्षकों के द्वारा गाये गए होली गीत का लोकार्पण लखनऊ में किया गया। अभीतक समाज में जो भी होली गीत हम सुनते आए हैं उनमें अश्लीलता, फूहड़ता का समावेश रहा है । होली का पर्व सामाजिक समरसता , प्रेम, सौहाद्र्य को बढ़ाने वाला होना चाहिए परंतु विडंबना ये है कि हमारे गीत दो अर्थी संदेश देकर अपना स्तर खोते जा रहे हैं। यह देखते हुए बेसिक के शिक्षकों ने खुद ही इसका जिम्मा उठाया और एक होली का सुंदर गीत समाज के सामने प्रस्तुत कर दिया है जिसका मुखड़ा है होली के शुभ दिन आये हो भैया। अब्दुल मुबीन सर, सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ, उ.प्र. के द्वारा होलीगीत का लोकार्पण किया गया और इस पहल को सराहते हुए उन्होंने कहा बेसिक का शिक्षक बच्चों के बीच रहकर उनकी मनोभावनाओं को पूर्णतया समझ चुके होते हैं। हमारे शिक्षक ही बच्चों के शैक्षिक संवर्धन के लिए सही कार्य कर सकते हैं। वह चाहे किसी गीत अथवा फ़िल्म के माध्यम को चुनते हों। खेल अथवा यात्रा को ज्ञान का माध्यम चुनते हों। बेसिक शिक्षकों में अपार चिंतनशक्ति है जिसका सही प्रयोग होना आवश्यक है। हमारा शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति आज बहुत जागरूक है। जब शिक्षा चिंतन का रूप लेती है तो वह सही दिशा में काम करने लगती है। किसी भी बच्चे के जीवन को एक सुंदर रूप देने के लिए उसका बचपन बहुत ही सुदृढ़ होना चाहिए । गीत हों या खेल हों हमेशा बच्चों की शिक्षा के संवर्धन का काम करें। इस अवसर पर फ़िल्म के निर्देशक शिवम सिंह, राकेश सिंह, प्रेम चंद्र तिवारी, रमेश यादव सागर व मंसूर अहमद उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post