आए दिन स्कूल वाहन खराब होने से परेशान होते हैं छात्र

 कौशांबी| अंग्रेजी माध्यम के कान्वेंट स्कूलों में जर्जर वाहनों से स्कूली छात्रों को विद्यालय प्रबंधक स्कूल बुलाते हैं उन्हें वापस जर्जर वाहनों से घर छोड़ते हैं जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं और रास्ते में वाहन खराब हो जाने से उसमें सवार छात्रों को दिक्कतें होती हैं वाहन के शुल्क के नाम पर विद्यालय प्रबंधक मोटी रकम वसूलते हैं लेकिन सुविधा के नाम पर छात्रों को टरकाते रहते हैं जिससे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है बीते 2 वर्ष के दौरान जर्जर वाहन के चलते जिले में दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं विद्यालयों में चल रहे जर्जर वाहनों के मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी भी जर्जर वाहनों पर कार्यवाही नहीं करते हैं जिससे विद्यालय संचालकों के हौसले बुलंद हैं ताजा मामला बीपी पब्लिक स्कूल मंझनपुर का है ।सोमवार के दिन बीपी पब्लिक स्कूल का वाहन स्कूल से छात्रों को ले जा रहा था रास्ते में वाहन खराब हो गया धूप में वाहन खड़ा कर चालक वाहन बनाने लगा और छात्र वाहन में बैठे परेशान होते रहे चालक ने छात्रों को सड़क किनारे छांव में पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की है सड़क पर घंटों छात्र परेशान है परेशान छात्रों ने वाहन चालक की करतूत परिजनों को बताई है स्कूल वाहन आए दिन खराब होने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है|