सफाई व्यवस्था चैकस रखने के किए जाएं प्रयास: जिलाधिकारी

बांदा। जिले की साफ-सफाई व्यवस्था चैकस रखे जाने की कड़े प्रयास किए जाएं। स्वच्छता में जनपद का नाम रोशन हो, इसके लिए मशक्कत कर रेटिंग में सुधार लाएं। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण की बैठक में दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा संग्रह एवं प्रथककरण की स्थिति, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों का रख-रखाव एवं संचालन, ओडीएफ, ओडीएफ प्लस प्लस की स्थिति, जीएफसी स्टार रेटिंग की स्थिति, स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अन्तर्गत एसएलपी सिटीजन फीडबैक एवं थर्ड पार्टी सत्यापन की समीक्षा बिन्दुवार की गयी, जिसमें अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद बांदा, नगरपालिका परिषद अतर्रा, नगर पंचायत बबेरू, नगर पंचायत बिसण्डा, नगर पंचायत मटौंध, नगर पंचायत नरैनी एवं नगर पंचायत तिन्दवारी के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद का स्थान टाप टाइप-5 में आना चाहिए तथा फीडबैक की संख्या भी बढायी जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अमिताभ यादव, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव सहित उपरोक्त क्षेत्रों के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।