महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत की गई समीक्षा

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दूओं की समीक्षा की गयी जिसमे मासान्त तक मानव दिवस सृजन मे विकास खण्ड लार, तरकुलवा एवं गौरीबाजार द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष आपेक्षित प्रगति नहीं किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों पर कार्य की मांग करने पर वाले श्रमिकों को नियोजित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें।मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की एरिया ऐप्प के माध्यम से निरीक्षण आख्या अपलोड कराये जाने की समीक्षा में कम आख्या अपलोड किये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक माह आख्या को अपलोड हेतु निर्देशित किया गया। मिशन-20 के अन्तर्गत 100 दिन के रोजगार उपलब्ध कराये जाने में विकास खण्ड भागलपुर देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर एवं गौरीबाजार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का मानदेव अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये।मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम मे समस्त विकास खण्डो द्वारा 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल का मोबाईल मानिटरिंग सिस्टम से उपस्थिति लेने के निर्देश के क्रम में किसी भी कार्यस्थल की उपस्थिति ऐप्प के माध्यम से नहीं किये जाने पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का मानदेय अवरूद्व करते हुए समस्त खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी निर्गत किया गया।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत श्रमांश पर रिजेक्टेड धनराशि की भुगतान की समीक्षा में विकास खण्ड बैतालपुर गौरीबाजार, सलेमपुर एवं भटनी में सर्वाधिक लम्बित ट्राजेक्शन पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए संबंधित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज ही भुगतान करना सुनिश्चित करें। रूरल साफ्ट पर उपलब्ध कराये गये परिवारों महिला मेटो को मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर नियोजित करने के समीक्षा में समस्त विकास खण्डो को निर्देश दिये गये कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी समस्त महिला मेटो को चल रहे कार्य पर नियोजित करना सुनिश्चित करें।