देवरिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया की दिनांक 22 मार्च को संस्थान में एचआरवीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात द्वारा कैंपस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को हाई स्कूल में 50% तथा आईटीआई में 60% अंक प्राप्त हुआ है, वे इसमें भाग ले सकते हैं। आईटीआई में उत्तीर्ण होने का वर्ष 2015 एवं उसके बाद का होना चाहिए। कैंपस प्लेसमेंट में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, पेंटर जनरल आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य होने चाहिए। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षणिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा 2-2 छाया प्रति बायोडाटा, आधार कार्ड/पैन कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य होगा। कैंपस प्लेसमेंट में 22 मार्च को लिखित परीक्षा तथा 23 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post